Barwani Road Accident: बड़वानी में नेशनल हाईवे 3 पर दो बसों की टक्कर, कई यात्री हुए घायल, बड़ा हादसा टला - mp hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 9, 2023, 12:50 PM IST
बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. नांगलवाड़ी थाना क्षेत्र के बालसमुद आरटीओ बेरियर पर दो यात्री बसों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में 5 से 6 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए जुलवानिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई शुरु कर दी है. जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 स्थित बालसुमद बेरियर पर बसों की भिड़ंत हुई है. सेंधवा एसडीओपी कमल सिंह चौहान के अनुसार, ''सेंट्रल लाइन पर खरगोन से धुलिया जा रही बस व मुंबई की ओर से इंदौर जा रही यात्री बस में टक्कर हुई है. हादसे में बस में सवार 5 से 6 लोग घायल हुए हैं, उन्हें जुलवानिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.'' गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ है और न ही कोई जनहानि हुई. घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, पुलिस जांच में जुटी है.