रेलवे के टेलीकॉम कक्ष में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, अग्निशमन यंत्र भी नहीं आया काम - बालाघाट रेलवे स्टेशन पर लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट। लामता रेलवे स्टेशन के टेलीकॉम कक्ष में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. इस दौरान स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना की जानकारी स्टेशन पर लगे फायर अलार्म सिस्टम के बजने से मिली. अचानक फायर अलार्म की आवाज सुनते ही स्टेशन में उपस्थित लोगों में भगदड़ मच गई. इस हादसे में लगभग 5 लाख का सामान जलकर खाक हो गया. बता दें कि स्टेशन में मौजूद अग्निशमन यंत्र भी इस दौरान काम नहीं आया. देरी के चलते कक्ष में रखी मशीनरी और सामग्री जलकर नष्ट हो गई. इस घटना को लेकर प्रशासन का कहना है कि ये हादसा है या लापवाही इसकी जांच की जा रही है.