Baba Ka Bulldozer: दुष्कर्मियों के घर चला बुल्डोजर, सजा सुनते ही कोर्ट से भागे थे दोनों आरोपी - baba ka bulldozer
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। शहर में डकैती-लूटपाट और युवती के साथ गैंग रेप करने वाले दोषियों के मकान को नगर निगम राजस्व और पुलिस प्रशासन ने जमींदोज कर दिया. दोनों आरोपियों ने 20 अगस्त 2017 को सिंधिया नगर के पास स्थित पहाड़िया पर सामूहिक दुष्कर्म, लूट और डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महल गांव इलाके का है. 28 फरवरी को मुकेश उर्फ मुक्की एवं गोलू परिहार को विशेष न्यायालय ने 25 साल की सजा सुनाई थी. अपराधी सजा सुनते ही कोर्ट रूम से भाग निकले थे. पुलिस ने जब उनके घर वालों को मकान तोड़ने की धमकी दी तब दो दिन बाद कोर्ट रूम में दोनों हाजिर हो गए. इसके बाद भी उनका मकान नहीं बच सका. पुलिस प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से दोनों अपराधियों के मकानों को तोड़ दिया गया है. इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि यह सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके घर बनाए थे.