Ashoknagar kalash Yatra बागेश्वर धाम की कथा से पहले कलश यात्रा में शामिल हुए 50 हजार श्रद्धालु, भगवा रंग में रंगा नगर
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर। बुधवार को दोपहर 12 बजे नगर के बालाजी मंदिर से बागेश्वर धाम तक कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें शहर की लगभग 50 हजार महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर इस यात्रा में भाग लिया. इस दौरान सड़कों पर सिर्फ भगवा रंग के झंडे नजर आया, जिससे पूरा शहर भगवा मय हो गया. बता दें कि 24 नवंबर से 30 नवंबर तक नवीन कृषि उपज मंडी में बागेश्वर धाम सरकार की श्रीमद् भागवत कथा आयोजित होने जा रही है. कथा के 1 दिन पूर्व शहर के तार वाले बालाजी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें युवती एवं महिलाओं ने सिर पर भगवा पगड़ी बांधकर कलश यात्रा की अगुवाई की और 4 किलोमीटर पैदल चलकर कथा स्थल पर पहुंचीं. इस कलश यात्रा के दौरान नगर के लोगों ने जगह जगह श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किय, साथ हीं विशाल अन्नकूट भंडारे का आयोजन समिति द्वारा किया गया. गौरतलब है कि इस कथा के दौरान 26 एवं 27 नवंबर को बागेश्वर धाम सरकार के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार लगाया जाएगा, जिसका समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST