चंदेरी में बनी टेंट सिटी में लगी भीषण आग, 25 में से 8 एसी रूम जलकर खाक, 40 लाख का नुकसान - चंदेरी सिटी टेंट में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-01-2024/640-480-20407329-thumbnail-16x9-ashok.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 1, 2024, 10:31 PM IST
अशोकनगर। चंदेरी स्थित टेंट सिटी में भीषण आग लग जाने के कारण 8 थ्री स्टार रूम और उनका पूरा सामान चलकर खाक हो गया. जिसमें लगभग 40 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है. टेंट सिटी के स्टाफ की माने तो आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. जबकि पुलिस अज्ञात कारण मानते हुए पूरे मामले की जांच करने की बात कह रही है. बता दें कि कुछ माह पहले चंदेरी महोत्सव कार्यक्रम के दौरान विदेशी पर्यटकों एवं सैलानियों के लिए चंदेरी में ही कटी घाटी के पास टेंट सिटी का निर्माण किया गया था. करोड़ों रुपए की लागत से टेंट सिटी तैयार की गई थी. इसमें लगभग 25 एसी रूम तैयार किए गए थे, जिनमें विदेशी पर्यटक रुके थे. जिसमें एक रूम का चार्ज लगभग 4000 रुपये तक था. इसके बाद हाल ही में टेंट सिटी को दोबारा से शुरू कर दिया गया था. जिसमें सोमवार सुबह ही पर्यटक टेंट सिटी छोड़कर गए थे, लेकिन दोपहर बाद टेंट सिटी में अचानक भीषण आग लग गई. जिसमें 8 रूम जलकर पूरी तरह से खाक हो गए, साथ ही रूम में रखा हुआ पूरी तरह से सामान भी जल गया. जिसमें लगभग 40 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची दमकल ने आज पर काबू पाया.