Anuppur News: कुएं से रेस्क्यू के बाद तेंदुए ने वन विभाग के कर्मियों पर किया हमला, एक कर्मचारी घायल - तेंदुए को कुएं से किया रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
अनूपपुर। जिले के वन परिक्षेत्र कोतमा के अंतर्गत बीट चपानी के पकरिहा गांव में बीती रात कुएं में एक तेंदुआ गिर गया. तेंदुए के कुएं में गिरने की खबर वन विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद बीट प्रभारी चपानी अभिलाष सोनी वनरक्षक तत्काल सुरक्षा श्रमिकों को लेकर मौके पर पहुंचे और मुआयना कर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी. इसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी कोतमा विकास सेठ एवं अन्य वनरक्षक मौके पर पहुंचे और पहले ग्रामीणों की भीड़ को सुरक्षित दूरी तक सीमित किया. इसके बाद कुएं के अंदर सीढ़ी डाल कर तेंदुए का रेस्क्यू कार्य प्रारंभ कराया. सीढ़ी डालने के बाद तेंदुआ सीढ़ी पर बैठ गया और लगभग एक घंटे आराम करने के बाद तेंदुआ बाहर निकला. इसी दौरान तेंदुए ने वनरक्षकों और वन अधिकारियों पर हमला कर दिया, जिससे एक वन कर्मी अभिलाष सोनी को हल्की चोटें आईं, लेकिन बाद में तेंदुआ वनक्षेत्र चपानी की ओर भाग गया. वन कर्मियों ने ग्रामीणों को अकेले वनक्षेत्र में न जाने व मवेशियों को वनक्षेत्र में न छोड़ने के लिए मुनादी के माध्यम से सचेत किया.