जब पुलिस ही बन गई बंधक...फिर माफीनामा देकर हुई रिहाई, जानें क्या है मामला Video - Anuppur students made police hostage
🎬 Watch Now: Feature Video
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक हमेशा से सुर्खियों में रहा है. यहां आए दिन कोई ना कोई कांड होता रहता है. चाहे वो प्रोफेसरों का हो या फिर छात्रों का. जिले में IGNTU कांड की गूंज रहती है. अब एक बार फिर पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यहां पुलिस बिना अनुमति के छात्रावास में घुसती है. फिर छात्रों के सामने नतमस्तक हो जाती है. गुरु गोविंद बालक छात्रावास रहने वाले 1 छात्र का विवाद 2 सप्ताह पहले एक लड़के से हुआ था. जिसकी शिकायत अमरकंटक थाने में दर्ज थी. मामले की जांच के लिए पुलिस छात्रावास पहुंची. पुलिस को देख छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने पुलिस को घेर लिया. वाद-विवाद होने लगा. हालात यहां तक पहुंच गए कि सब इंस्पेक्टर अपनी भूल मानते हुए उपस्थित छात्रों से लिखित में माफी मांगी और आश्वासन दिया कि भविष्य में विश्वविद्यालय प्रबंधन की अनुमति के बाद ही आएंगे. अनूपपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजा ने बताया कि, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ को सूचित किया गया है. यूनिवर्सिटी प्रबंधक से मिलकर मामले की जांच करेंगे. इसके बाद छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST