Anuppur Accident News: सीएमओ की कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत - अनूपपुर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
अनूपपुर। होली के दूसरे दिन रात को जिले के पसान नगरपालिका सीएमओ के पद पर पदस्थ शशांक आर्मो के वाहन ने एक बाइक सवार को रौंद दिया, हादसे में युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन लोग कोतमा से भालूमाड़ा की ओर जा रहे थे. हादसे में बाइक चालक सत्यम पटेल की मौत हो गई. जबकि महिला शकुन तथा साहिल वस्त्रकार घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सीएमओ शशांक आर्मो के द्वारा जो वाहन उपयोग में लिया जा रहा था वह पर्सनल परमिट का बताया जा रहा है. इस संबंध में जब नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ''हमारे नगर पालिका में ऐसा कोई नियम नहीं है की परमिट गाड़ियों का प्रयोग किया जाए''. इधर जिले के चचाई थाना क्षेत्र के खमरिया गांव में गुरुवार की रात एक कार ने युवक को टक्कर मार दी, हादसे में युवक की मौत की खबर है.