Minister Amit Shah: आदिवासी महाकुंभ से चुनावी आगाज, सतना में अमित शाह ने खोला योजनाओं का पिटारा - आदिवासी महाकुंभ सतना
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को सतना दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले मैहर में मां शारदा देवी के दर्शन किए, उसके बाद हवाई पट्टी में शबरी माता जयंती कॉल जनजाति समाज महाकुंभ कार्यक्रम में शामिल हुए और आम जनमानस को संबोधित किया. केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और 2023 के चुनावी आगाज करते हुए फिर से मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाने के लिए जनता से अपील की. केंद्रीय गृह मंत्री ने सतना वासियों को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज करोड़ों रुपए के शिलान्यास और लोकार्पण शिवराज जी ने मेरे हाथों से कराए हैं. एक जमाना था जब कांग्रेस की सरकार थी गरीबों के घर में शौचालय नहीं था, मोदी जी के सरकार ने 10 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनवाए, जिसमें सबसे ज्यादा शौचालय मेरे आदिवासी एवं अनुसूचित जाति के भाइयों के घर में हुए. शाह ने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस ने एक भी जनजाति समाज के बेटे या बेटी को राष्ट्रपति नहीं बनाया था नरेंद्र मोदी जी ने एक गरीब आदिवासी की बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बना कर समस्त जनजाति समाज का सम्मान करने का काम किया है. मध्यप्रदेश में थोड़े समय के लिए कांग्रेस की सरकार आई थी और बीजेपी ने जितनी योजनाओं की शुरुआत की थी कांग्रेस ने उन सभी को बंद कर दिया था. भगवान भला करे कि उनकी वह सरकार गिर गई, शिवराज जी की भाजपा सरकार फिर से बनी, और शिवराज जी ने सारी योजनाएं चालू कर दी. ऊपर मोदी जी नीचे शिवराज जी यह डबल इंजन के सरकार मध्य प्रदेश की जनता को सुख समृद्धि पहुंचाने के लिए संकल्पित है.