अजब-गजब एमपी! थाने को बना दिया तबेला, भैंसो को चारा-पानी देने में लगी पुलिस - अलीराजपुर थाना बना तबेला
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीराजपुर। एमपी अजब है यहां कि पुलिस उससे भी गजब है. एमपी के अलीराजपुर जिले के जोबट थाने से ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे. यहां थाने को तबेले में तब्दील कर दिया गया. डेढ़ दर्जन की संख्या में थाने परिसर में भैसों को रखा गया है जिनकी देखभाल पुलिसकर्मी कर रहे हैं. कोई भैसों को नहला रहा है तो कोई भैसों को चारा डाल रहा है. तस्वीर देखकर ऐसा ही लगता है कि ये कोई थाना नहीं बल्की तबेला है. जोबट थाने के पुलिसकर्मी बकायदा एक पशुपालकों की तरह काम करते नजर आ रहे है. टीआई विजय देवड़ा ने बताया कि इन भैसों को तस्करों से छुड़ाया गया है. तस्कर एक ट्रक में भैसों को क्रूरता पूर्वक ले जा रहे थे. ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई. जिसमें ड्राइवर को पकड़ा गया और प्राथिमिकी दर्ज की गई है. 18 भैसों को छुड़ाने के बाद थाने परिसर लाकर उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई है.