Alirajpur News: विश्व आदिवासी दिवस पर सेजावडा में महामानव टंट्या भील की प्रतिमा स्थापित, पारंपरिक वेशभूषा में जुटे लोग - भील सेना के संस्थापक शंकर बामनिया
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीराजपुर। विश्व आदिवासी दिवस पर अलीराजपुर के सेजावडा में महामानव टंट्या भील की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई. इस मौके पर हजारों की तादाद में आदिवासी समुदाय मौजूद रहा. महिला-पुरुष और बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में डीजे की धुन पर जुलसू निकाला. इस मौके पर भील सेना के संस्थापक शंकर बामनिया ने कहा कि ये संगठन राजनीति करने के लिए नहीं, बल्कि भील समाज को एक मंच पर लाने के लिए बनाया है. भील सेना संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष शारीग बामनिया, जिलाध्यक्ष चतर सिंह मंडलोई, प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल, भील सेना संगठन संस्थापक शंकर बामनिया ने समारोह को संबोधित किया. प्रसिद्ध गायक कलाकार अर्जुन आर मेडा ओर उनकी टीम ने आदिवासी गीतों से समां बांधा.