फिल्म Pathan पर सेंसर बोर्ड का एक्शन, बेशर्म रंग में बदलाव का निर्देश जारी, नरोत्तम बोले- सराहनीय निर्णय - Bhopal Narottam Mishra film Pathan
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। फिल्म पठान (Pathan Movie) को लेकर सेंसर बोर्ड (Censor Board) ने फिल्म में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं. इसे लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सेंसर बोर्ड की कार्रवाई को सही बताया है. मिश्रा ने कहा कि, सेंसर बोर्ड का निर्णय सराहनीय है. जब यह मामला आया था. तब भी मैंने कहा था कि यह दूषित मानसिकता से बहुसंख्यक वर्ग की भावनाओं को आहत करने का प्रयास है. रील लाइफ रियल लाइफ पर भी असर डालती है. इस बात का निर्माताओं को निर्देशकों को और कलाकारों को सभी को ध्यान रखना चाहिए कि उनके इस प्रकार के दृश्यों से लोगों की भावनाएं आहत ना हो. फिल्म रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को सर्टिफिकेशन के लिए एग्जामिनेशन कमिटी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन पास भेजा गया था. फिल्म को बोर्ड की गाइडलाइंस के अनुसार बारीकी से जांचा गया. इसके बाद फिल्म मेकर्स को कमिटी द्वारा कुछ बदलाव करने की सलाह दी गई है. फिल्म के विवादित गीत बेशर्म रंग को लेकर भी कुछ बदलाव करने को कहा गया है. इसके साथ रिलीज से पहले उसका रिवाइज़्ड वर्जन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST