रीवा में घर पर चल रहा था अवैध शराब का गोरखधंधा, पुलिस को देख आरोपी ने खुद पर डाला खौलता पानी - रीवा न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 9, 2022, 5:47 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

रीवा। जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र से आज एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. जहां घर के अंदर अवैध कच्ची शराब बनाने का गोरखधंधा चल रहा रहा था (Illegal liquor At Home In Rewa). मुखबिर की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस की टीम को घर के बाहर देखकर शराब माफिया ने भट्ठी का खौलता पानी खुद पर उड़ेल लेने की धमकी दी और देखते ही देखते आरोपी ने खुद पर गरम पानी उड़ेल लिया (Accused Poured Boiling Water On Himself). चीख पुकार सुनकर आरोपी की पत्नी ने जब कमरे का ताला खोला तो आरोपी गर्म पानी में बुरी तरह झुलसा हुआ था. पुलिस तत्काल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई. दरअसल नईगढ़ी थाना क्षेत्र स्थित साहेबा गांव का निवासी दिनेश साकेत पर पुलिस ने पूर्व में भी कई बार कार्रवाई की थी. इसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. बार-बार समझाने के बाद भी नहीं माना और अपने घर के अंदर वह अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री संचालित करने लगा. इस बात की जानकरी जब पुलिस को मिली तो टीम ने उसके घर पर दबिश दी. पुलिस की कार्रवाई से डरकर आरोपी ने खुद पर शराब भट्ठी का खौलता हुआ पानी उड़ेल लिया. जिससे वह बुरी तरह झुलसा गया. घटना के वक्त वह काफी नशे में था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.