MP में तालाब में नहाने गए 3 मासूमों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम - सिवनी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी। जिले में तीन मासूम बच्चों की मौत की हैरान करने वाली खबर सामने आई है. तीनों मासूम बच्चे तालाब में नहाने गए थे और तीन गहरे पानी में डूब गए, जहां पानी में दम घुटने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार यह दुखद घटना सिवनी जिले के छपारा थाना अंतर्गत देवगांव की है. तालाब में नहाने गए तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे नहाने के लिए तालाब में गए और गहरे पानी में जाने से यह घटना घट गई. वहीं इस दुर्घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. मृतकों में आदर्श उम्र 6 साल, दीपांशु यादव उम्र 5 साल और आदित्य झरिया उम्र 5 साल शामिल हैं. पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.