विदिशा के वृद्ध आश्रम पहुंचे एनसीसी 14 बटालियन के छात्र, बुजुर्गों को हर संभव मदद का दिलाया विश्वास
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। एनसीसी 14 बटालियन के 150 से अधिक छात्र कर्नल अरविंद राणा के निर्देश पर श्रीहरि वृद्ध आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने वृद्ध आश्रम की संचालन व्यवस्था का जायजा लिया(NCC 14 Battalion student reached Vidisha), और अपने परिवार के बुजुर्गों के प्रति व्यवहार करने के तरीकों से अवगत हुए. छात्रों ने बुजुर्गों से आत्मीय संवाद किया. इस अवसर पर अनेक बुजुर्गों की आप बीती कहानीया सुनकर एनसीसी कैडेट भाव विभोर हो गए. इस दौरान कई कैडेट्स की आंखों से आंसू आ गए, और कई बच्चों ने बुजुर्गों को हर संभव मदद का विश्वास दिलाया. बच्चों ने बुजुर्गों का अकेलापन दूर करने के लिए उनके साथ गीत गाए और नृत्य भी किया. इस अवसर पर कर्नल अरविंद राणा ने कहा, समाज में एकाकीपन से जीने वाले निराश्रित, निर्धन और उपेक्षित बुजुर्गों के लिए श्रीहरि वृद्धाश्रम का संचालन बेहतर ढंग से किया जा रहा है. 24 घण्टे बुजुर्गों की कठिन सेवा करने वाली आश्रम की पूरी टीम को साधुवाद दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST