MP में भीषण गर्मी का प्रकोप: कई शहरों में बदली स्कूलों की टाइमिंग सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक लगेंगे स्कूल, कलेक्टर ने जारी किए आदेश - मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। एमपी में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. इस चिलचिलाती धूप में भी बच्चों के स्कूल खुले हैं, जिसकी वजह से स्कूली बच्चों को लू लगने की आशंका बनी हुई है. इस बार अप्रैल में ही जबलपुर का तापमान 41 डिग्री के पार हो गया है, जिसकी वजह से जनता परेशान है. अप्रैल में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से बच्चों का स्कूल पहुंचना जरुरी है. वहीं बच्चों के परिजनों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि इस गर्मी से उनके बच्चे बीमार हो रहे हैं, स्कूलों और प्रशासन दोनों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए. उनका कहना है कि या तो स्कूल की टाइमिंग बदल देनी चाहिए या फिर स्कूल फिलहाल के लिए बंद कर देना चाहिए. इधर परिजनों की बात को गंभीरता से लेते हुए जबलपुर कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी, भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के अलावा रायगढ़ कलेक्टर ने भी स्कूलों के समय में बदलाव किया है. कलेक्टर द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि शहर के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे, इससे पहले स्कूल की टाइमिंग 7.30 बजे से लेकर 1.30 बजे तक की थी. (MP schools timing changed) (schools timing changed in Jabalpur) (yellow alert in madhya pradesh)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST