VIDEO: 'तवा महोत्सव' में शामिल हुए MP के कृषि मंत्री, समर्थकों के साथ जमकर झूमे - तवा महोत्सव में जल संसाधन मंत्री
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। नर्मदापुरम के तवानगर में आयोजित तवा महोत्सव कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट शामिल हुए. तवानगर में स्थित तवा बांध से आज से किसानों के लिए मूंग की फसल के लिए पानी छोड़ा गया, जिससे मूंग की फसल को नहरों के से पानी मिलेगा. इसी खुशी में यहां तवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है. जिसमें दोनों मंत्री कृषि और जलसंसाधन मंत्री दोनों शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंच पर बैठे संगीतकारों और समर्थकों के साथ खूब डांस किया. (Tawa Mahotsav program Kamal Patel dance) (MP Agriculture Minister in Tawa Mahotsav)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST