Katni: तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो दर्जन लोग घायल, सात की हालत गंभीर - कटनी ओवरलोड यात्री बस पलटी
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। कटनी कुठला थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो कर पलट गई. इस हादसे में तकरीबन दो दर्जन लोगों के घायल हो गए हैं जिसमें सात लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों ने बताया कि बस रीठी से जबलपुर की ओर जा रही थी, परौहा-पिपरिया पुलिया के पास बस अनियंत्रित हो कर पलट गई. बस दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी और घायलों को बस से निकालकर कटनी जिला अस्पताल पहुंचाया. बस जबलपुर RTO से पास है, जो वीरेंद्र कुमार चौरसिया के नाम पर दर्ज है. घायलों की मानें तो बस ओवरलोड थी, जिसके चलते ड्राइवर का बस पर नियंत्रण नहीं रहा और यह बड़ा हादसा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST