रंग बरसे... इंदौर के कॉलेज में राधा-कृष्ण बनकर पहुंची छात्राओं का होली पर धमाल, खूब उड़ाया रंग गुलाल देखें Video - एमकेएचएस गुजराती कन्या महाविद्यालय
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। एमकेएचएस गुजराती कन्या महाविद्यालय में आयोजित फाग उत्सव का बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिला. होली के पावन पर्व के दो दिन पहले आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं का उत्साह चरम पर था. यहां छात्राओं की अलग-अलग टोली होली खेलते नजर आई. कोविड के चलते दो सालों से उनका रंगो का त्योहार अधूरा था. इस दौरान छात्राएं राधा कृष्ण का रूप बनाकर कॉलेज पहुंचीं थी. उनके साथ कॉलेज के प्रोफेसर और शिक्षक भी होली खेलते नजर आए. (Indore college girls play holi)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST