रंगों से सराबोर होली मिलन समारोह में पथरिया विधायक रामबाई ने गाया गाना, बुंदेलखंड की खुशहाली की प्रार्थना की - दमोह विधायक ने गाया फाग
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। सिद्ध क्षेत्र झागर के गणेश मंदिर में पथरिया विधायक रामबाई परिहार ने शनिवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया था. इसमें बुंदेली लोकगीत फाग की धुन पर बेड़नियों ने जमकर राई लोक नृत्य किया. होली मिलन समारोह में जहां सभी ने रंग-गुलाल उड़ाया तो वहीं विधायक रामबाई भी जोश में आ गईं और गाना शुरू कर दिया. विधायक ने सभी के साथ मिलकर फाग गाया. बुंदेलखंड में राई नृत्य का अपना एक अलग ही आनंद और महत्व है. विधायक रामबाई ने सबसे पहले गणेश भगवान के दर्शन कर बुंदेलखंड की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. (Holi meeting ceremony organized in Damoh) (Damoh MLA sang Faag)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST