ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में आ गई महिला, CRPF जवान ने मोड़ दिया मौत का मुंह देखें VEDIO - ग्वालियर में वृद्ध महिला का पैर फिसलने से ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरी
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। रेलवे स्टेशन में आरपीएफ जवान की सतर्कता से एक वृद्ध महिला की जान बचाई गई. दरअसल वृद्ध महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी महिला का संतुलन बिगड़ा और वह गिर कर ट्रेन और प्लेटफॉर्म की बीच आ गई. घटना के वक्त मौजूद CRPF जवान ने हिम्मत दिखाई और चंद सेकेंड में महिला को मौत के मुंह से बाहर खींच लाया और महिला की जान बचाई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. आरपीएफ थाना प्रभारी संजय कुमार आर्या के बताया कि, यह घटना गुरुवार की है. (Gwalior RPF jawan save elder women) (elder women come between train and platform )
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST