Andhra famous dish: चटपटे नाश्ते के लिए झटपट सीखें पेसारत्तू रेसिपी - पेसारत्तू बनाने की विधि
🎬 Watch Now: Feature Video
डोसा बहुत ही फेमस डिस है और इसके कई प्रकार हैं. पेसारत्तू (How to make pesarattu Dosa) भी एक प्रकार का डोसा है. इसे बनाने के लिए हम हरे मूंग का इस्तेमाल करते हैं इसलिये ये बहुत हेल्दी (Healthy Food Recipes) भी है. मूंग में मौजूद पोटैशियम और मैग्नीशियम शरीर में ब्लड प्रेशर पर कंट्रोल रखने में मदद करते हैं. इसके साथ ही यह आसानी से पच जाते हैं. पेसारत्तू न केवल बनाने में आसान है, बल्कि इससे शरीर के डिटॉक्सिफिकेशन में मदद मिलती है. पेसारत्तू आंध्र प्रदेश की फेमस डिश है. आप भी दक्षिण भारत की गुणों से भरपूर पेसारत्तू की रेसिपी का लुत्फ उठा सकते हैं. सीखें रेसिपी...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST