पन्ना में सवालों में स्वास्थ्य सुविधाएं, मृतक के परिजनों को घंटों के इंतजार के बाद भी नहीं मिली एंबुलेंस - पन्ना मृतक परिवार शव वाहन का करता रहा इंतजार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14713001-1014-14713001-1647088222164.jpg)
पन्ना। जिला चिकित्सालय से एक मामला सामने आया है. गढ़ीपड़रिया निवासी राजेंद्र पटेल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद कई घंटे मृतक के परिवार वाले शव वाहन का इंतजार करते रहे, लेकिन शव वाहन मौके पर नहीं पहुंचा. आखिरकार मृतक के परिजनों को शव मजबूरन प्राइवेट ऑटो कर घर लेकर जाना पड़ा. मृतक के परिजनों का कहना है कि कई बार अस्पताल प्रबंधन से संपर्क किया गया, लेकिन वाहन न मिलने की वजह से इसकी व्यवस्था की गई. इस पूरे मामले पर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन एल.के. तिवारी ने कहा, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मीडिया के जरिये मुझे इस मामले की जानकारी हुई है. अस्पताल में शव वाहन की व्यवस्था की गई है, और शव वाहन का काम है कि शव को उचित स्थानों तक पहुंचाया जाये. अगर इसमें लापरवाही की गई है, तो मामले की जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. (Panna deceased family waited for dead body vehicle) (health facilities of Panna)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST