उज्जैन दौरे पर सीएम शिवराज: गुड़ी पडवा पर रखी उद्योग की नींव, किया भूमि पूजन, 9 दिन तक मनेगा शहर का जन्मोत्सव - उज्जैन न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। 2 अप्रैल यानी गुड़ी पड़वा पर्व पर महाकाल की नगरी उज्जैन के जन्मोत्सव के अवसर पर सीएम शिवराज ने तपोभूमि क्षेत्र स्थित नवाखेड़ा गांव में एक बड़े उद्योग 'प्रतिभा सिंटेटिक्स' का भूमि पूजन किया, यह शहर के करीब 6000 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाएगी. उज्जैन शहर को पर्यटन के साथ-साथ रोजगार देने के उद्देश्य से उद्योग शील नगरी बनाने का प्रयास राज्य शासन द्वारा किया जा रहा है. सीएम का मानना है कि, उज्जैन का ये ऐसा जन्मदिवस होगा जिससे यहां के लोगो को आर्थिक लाभ मिलेगा और जिले की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. भूमि पूजन के बाद सीएम नीलगंगा हार्ट बाजार स्थित हस्तशिल्प मेले में उज्जैन व मालवा के लघु उद्योग को बढ़ावा देने पहुंचे. (cm shivraj ujjain visit)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST