थाने में पुलिसकर्मियों का डांस! दारोगा जी चोरी हो गई और नागिन डांस पर मस्ती में झूमे, एसपी ने दिए जांच के आदेश - शहपुरा थाने में नागिन डांस
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर पुलिस का अमला भी नव वर्ष की मस्ती से अछूता नहीं है, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नए वर्ष के स्वागत में पुलिसवालों ने थाने में जमकर डांस (policemen dancing in Shahpura police station) किया. डांस का वीडियो वायरल रहा है. शहपुरा थाने का यह वीडियो है, जहां सिविल ड्रेस में पुलिसवाले मस्ती कर रहे हैं, जबकि कुछ यूनिफॉर्म में भी हैं. जानकारी के मुताबिक शहपुरा थाने का यह वीडियो रात 2:00 बजे का है, जब पुलिसकर्मी 'दरोगा जी चोरी हो गई और नागिन डांस' पर थिरक रहे हैं. खास बात ये है कि थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी ने ही डांस का वीडियो बनाकर स्टेटस लगाया था. जिसे बाद में वायरल कर दिया.इस वीडियो को लेकर जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का बयान सामने आया है, उन्होंने वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि एसपी ने उन पुलिसकर्मियों का बचाव भी किया. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि वह कर्मचारी थाने में ही रहते है, और ये डांस उनका तब हो रहा था जब उनकी ड्यूटी खत्म हो गई थी.
Last Updated : Jan 4, 2022, 10:24 PM IST