वाल्मीकि पंचायत ने गरीब बेटी की कराई शादी - धार
🎬 Watch Now: Feature Video
धार। मनावर में वाल्मीकि पंचायत ने एक गरीब परिवार की बेटी की धूमधाम से शादी कराई. जिसमें खाना, दहेज और शादी का पूरा खर्च पंचायत ने उठाया. वाल्मीकि पंचायत का यह सराहनीय कार्य को देखकर क्षेत्र के लोगों ने तारीफ की है.