Tauktae तूफान से डूबा जहाज, नौसेना ने किया रेस्क्यू, सुनिए लोगों की आपबीती - रेस्क्यू ऑपरेशन
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई। भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड ने रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 186 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. और INS कोच्चि और INS कोलकाता के जरिए उन्हे मुंबई लाया गया है. हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. इंडियन नेवी का कहना है कि जब तक सभी लोगों को बचा नहीं लिया जाता, तब तक रेस्क्यू जारी रहेगा. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 186 लोग मुंबई पहुंचे, जिनकी आंखों में दर्द साफ-साफ झलक रहा था. सुनिए उनकी जुबानी.
Last Updated : May 19, 2021, 2:28 PM IST