Python Rescued: 35 फीट गहरे कुएं में गिरे अजगर को 20 दिन बाद निकाला, देखें वीडियो - 35 फीट गहरे कुएं में गिरे अजगर का रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। डोलरिया रेलवे स्टेशन के सामने बने 35 फीट गहरे कुएं में गिरे अजगर का सफल रेस्क्यू (Python rescued from 35 feet deep well) किया गया. ग्रामीणों की मानें तो 20 दिनों से कुएं में फंसे अजगर को देख रहे थे, जिसके बाद अजगर के रेस्क्यू के लिए वन विभाग को सूचना दी, वन विभाग के रेंजर जयदीप शर्मा के निर्देशन में सर्पमित्र टीम डोलरिया गांव पहुंची. फिर अमन सागोरिया एवं विशाल सरवर ने कुएं में उतरकर पांच फीट लंबे अजगर को सुरक्षित निकाला (Python rescued in Hoshangabad) और उसे जंगल में छोड़ दिया.