पन्ना: स्कूल एवं शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने किया ट्रामा सेंटर का लोकार्पण - prabhu ram chaudhari
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। स्कूल एवं शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने शहर में ट्रामा सेंटर का लोकार्पण किया. भारत सरकार ने हाइवे पर होने वाले एक्सिडेंटल केस के त्वरित उपचार को देखते हुए ट्रामा केयर यूनिट स्थापित किये जाने की नीति लागू की गई थी. जिसके अंतर्गत वर्ष 2012 में मध्यप्रदेश के चिन्हित जिलों में ट्रामा केयर यूनिट के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया, जिसमें पन्ना जिला को भी शामिल किया गया था. इस अवसर पर पन्ना विधयाक बृजेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद बीड़ी शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इसके साथ ही मंत्री ने पन्ना के विकास में सभी जनप्रतिनिधियों से मिल कर काम करने की बात कही.