मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे NSUI कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरसाई लाठियां - कांग्रेस की संस्कृति जोड़ने की संस्कृति
🎬 Watch Now: Feature Video
महंगाई (inflation) और नई शिक्षा नीति (new education policy) के खिलाफ एनएसयूआई (NSUI Worker Protest) कार्यकर्ताओं ने भोपाल में किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया (Police lathi charge on NSUI workers) लाठीचार्ज. एनएसयूआई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे, जिसके चलते पुलिस ने बैरिकेटिंग कर दिया था, जिसे तोड़कर कांग्रेसी आगे बढ़ना चाहते थे, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहे, उन्होंने कहा कि आप प्रदेश के भविष्य हैं, कांग्रेस की संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है, अनेकता में एकता की संस्कृति कांग्रेस की संस्कृति है. आज हर वर्ग के लोग परेशान हैं, कांग्रेस की सरकार ने नीति और नियत का परिचय दिया है, शिवराज ने कैसा प्रदेश सौंपा था. शिवराज ने 22 हजार घोषणाएं की है, आपका मुंह बहुत चलता है, आपको संगठन की तरफ देखना है. झंडे बैनर पोस्टर से चुनाव जीतना संभव नहीं, हमे कॉलेज में सदस्य बनाना है, सदस्यता बढ़ाना है, ये आपकी जिम्मेदारी है. अगले दो 2 साल में कांग्रेस का झंडा विधानसभा में लहराएगा.
Last Updated : Nov 25, 2021, 2:14 PM IST