कोरोना कर्फ्यू खुलने की अफवाह के बाद लोगों ने खोली दुकानें, प्रशासन ने की कार्रवाई - corona curfew opening
🎬 Watch Now: Feature Video
आगर। शनिवार को शहर में कुछ दुकानदारों के साथ ही आमलोगों की बड़ी लापरवाही सामने आई. कोरोना कर्फ्यू समाप्त होने की अफवाह के बाद शहर के सब्जी मंडी मार्केट में बड़ी संख्या में लोगों ने दुकानें खोलकर व्यापार शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर एसडीएम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दुकानों को सख्ती के साथ बंद करवाते हुए दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. सब्जी मार्केट शहर काफी भीड़भाड़ वाला बाजार है यहां हर प्रकार के सामान की दुकानें हैं. अफवाह सुनने के बाद दुकानदारों के अलावा बड़ी संख्या में हाथ ठेला व्यापारी और फुटकर व्यापारी सामान बेचने इस मार्केट पर आ गए. साथ ही सामान की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ भी उमड़ पड़ी. इस स्थिति में मौके पर मौजूद प्रशासन और पुलिस की टीम ने लोगों की फटकार लगाते हुए खदेड़ा.