ग्वालियरः सिटी बस में बैठकर अफसरों ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा - Gwalior Traffic System
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर में आज जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी की बस में सफर करके ट्रैफिक में आ रही बाधाओं का जायजा लिया.बस में यह सफर शुरू हुआ इस दौरान बस में ही यह तय हुआ कि कैसे ट्रैफिक में सुधार किया जा सके.शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कमरों में बैठकर ही अब तक प्लान बनते हैं. जिसका शहर में कहीं कोई असर दिखाई नहीं दिया.इसलिए अब अफसरों ने शहर में घूम कर इन समस्याओं के निराकरण का निर्णय लिया.