पणजी में गरजे सीएम शिवराज! 2014 के बाद दुनिया में बदली भारत की पहचान - गोवा विधानसभा चुनाव 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को दक्षिण गोवा जिले के मुरगांव में चुनावी रैली (shivraj singh in murgaon for campaigning of BJP candidates) की. उन्होंने कहा कि 2017 में सभी चार सीटों पर भाजपा की जीत 2022 में दोहराई जाएगी. भारत ने 2014 के बाद दुनिया में अपनी पहचान बदली है और यह नरेंद्र मोदी का भारत है. भाजपा के विकास के कारण गोवा को विभिन्न माध्यमों से भारत से जोड़ा गया है. इसमें सड़कों, जल परिवहन, रेल परिवहन और वायु के साथ-साथ इंटरनेट का नेटवर्क है. छोटे से राज्य के रूप में गोवा की ख्याति भारत और दुनिया तक पहुंची है.
Last Updated : Feb 2, 2022, 11:51 AM IST