महिला मंडल ने मनाई आंवला नवमी, आंवले के पेड़ की पूजा कर खाया खाना - Mahila Mandal
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। आंवला नवमी के चलते खंडवा में महिलाओं ने आंवले के पेड़ की विशेष पूजा की और नाच गाकर उल्लास पूर्वक यह पर्व मनाया. आंवला नवमी के उपलक्ष्य में खंडवा की महिला मंडल द्वारा आंवले के पेड़ को भगवान स्वरूप मानकर उसकी पूजा की गई. इसके साथ ही महिलाओं द्वारा आंवले के पेड़ के नीचे भोजन भी किया और नाच गाकर आनंद उत्सव मनाया.