लोकरंग 2020: गोंड पेंटिंग एग्जीबिशन 'गोण्डवानी' में दिखी सात राजाओं की कहानी
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी के रवींद्र भवन में चल रहे आदिवासी कला महोत्सव 'लोकरंग' में सुरेश कुमार धुर्वे द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी 'गोण्डवानी' लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में सात गोंड राजा पेमलशाह, राजा हृदयशाह, राजा पालीबिरहा, राजा लोहागुंडी, राजा हीरा खान, राजा कुहीमांछा और राजा वायोडांडी की कहानियों को चित्रों में सृजित किया गया है. पाटन गढ़ डिंडौरी के सुरेश धुर्वे ने अपने स्वर्गीय गुरू प्रसिद्ध चित्रकार जनगण श्याम से चित्रकारी 10 साल की उम्र में सीखना शुरू कर दिया था.
Last Updated : Jan 31, 2020, 7:46 AM IST