राजगढ़: किसान की मेहनत हुई चौपट, ट्रैक्टर सहित 50 क्विंटल गेहूं की फसल जलकर हुई खाक - राजगढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
राजगढ़। जिले की पचोर तहसील अंतर्गत पटाडिया गांव में किसान प्रहलाद सिंह चौरसिया के खेत में अचानक आग लग गई. आग की वजह से पचास क्विंटल गेंहू की फसल जल कर खाक हो गई साथ ही खेत के पास में खड़ा हुआ ट्रैक्टर भी जल गया.