कोरोना वॉरियर को मुकुट पहना रही दुर्गा मां की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र - मुकुट पहना रही दुर्गा मां
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। शारदीय नवरात्र के अवसर पर संस्कारधानी में हर साल एक अनूठे और अलग अंदाज में मां दुर्गा की मूर्ति बनाई जाती है. इसे बनाने के लिए कोई शिल्पी या कारीगर बाहर से नहीं आता. बल्कि जबलपुर के ही मूर्तिकार देवी प्रतिमा का सृजन करते हैं. गढ़ा के शाहीनाका स्थित शिव शक्ति दुर्गा उत्सव समिति चर्चा का विषय बनी हुई है. प्रतिमा में खास बात ये है कि, कोरोना में जिन डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोना ड्यूटी बखूबी निभाई है, ऐसे वॉलंटियर को मां दुर्गा अपना स्वयं मुकुट पहना रही हैं.