मुसलाधार बारिश के चलते अमराल नदी में उफान, 15 से अधिक गांवों का संपर्क टूटा - heavy rains
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। जिले में मुसलाधार बारिश के चलते अमराल नदी उफान पर है, जिससे सोईकलां से भीखापुर को जोड़ने वाली नदी का पुल डूब गया हैं, जिसकी वजह से सोईकलां इलाके का गिलास, भीखापुर, चकबमूल्या, सौभागपुरा, मल्होत्रा, रामबाड़ी, हनुमानखेड़ा, डाबली सहित करीब 15 से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. बारिश की वजह से किसानों के खेत पानी से लबालब भर गए हैं, जिन्हें देखकर किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. क्योंकि धान की रोपाई के लिए बोरिंग से पानी निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Last Updated : Jul 19, 2021, 10:25 AM IST