महाकाल जैसी निकली महादेव की शाही सवारी, नगरवासियों ने किया स्वागत - श्रावण सोमवार
🎬 Watch Now: Feature Video
धार। जिले के दसाई गांव में श्रावण के तीसरे सोमवार को नगर में बाबा भोलेनाथ की शाही सवारी निकाली गई. ये सवारी रामरामेश्वर मंदिर से शुरू होते हुए नगर के प्रमुख्य मार्ग से गुजरी. बाहर से आए कलाकारों का नृत्य और हाथी पर विराजे शिवलिंग आकर्षण का केंद्र बिंदु रहे. नगरवासियों ने जगह जगह सवारी का स्वागत किया और महाआरती के साथ रामरामेश्वर मंदिर पर सवारी का समापन हुआ.