नामांकन से पहले मां इच्छा देवी की शरण में पहुंचे खंडवा से कांग्रेस प्रत्याशी राज नारायण सिंह - कांग्रेस प्रत्याशी राज नारायण सिंह पुरनी
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर मतदान होना है, बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है, आज नामांकन की आखिरी तारीख भी है, ऐसे में प्रत्याशी नामांकन से पहले मंदिर पहुंचकर अपने आराध्य से जीत का आशीर्वाद ले रहे हैं. गुरूवार को बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने मां इच्छा देवी मंदिर में मत्था टेका था तो आज कांग्रेस प्रत्याशी राज नारायण सिंह पुरनी ने भी प्रसिद्ध इच्छा देवी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना किये. उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक ठाकुुर सुरेंद्र सिंह शेरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस प्रत्याशी राज नारायण सिंह पुरनी ने कहा कि बेरोजगारी-महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस मैदान में है. उन्होंने चुनाव जीतने का दावा भी किया है.