ब्लास्टिंग पर ब्लास्टिंग फिर भी नहीं ढही अवैध बिल्डिंग, आम लोग हो रहे परेशान - LK Tower Parasia
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा के परासिया विधानसभा में एलके टॉवर के अतिक्रमण को हटाने की मुहिम चलाई जा रही है. चौथे दिन विस्फोटक लगाकर टावर ढहाने की कोशिश की गई.दो विस्फोटकों के बाद भी टावर को ढहाया नहीं जा सका. मुख्य मार्ग बंद होने से गलियों में वाहनों की कतार लग गई. भयंकर जाम की स्थिति बन गई. प्रशासन की कार्रवाई पर कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि और जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके ने आपत्ती दर्ज की थी.