जबलपुर: विजयादशमी पर किया गया रावण दहन - बुराई पर अच्छाई की जीत
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर में बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व विजयादशमी पर रावण दहन किया गया. जिले के गोविंदगंज में बीते 156 सालों से निरंतर रामलीला का आयोजन होता आ रहा है. इस साल कोरोना संक्रमण के कारण रामलीला नहीं कराई गई, लेकिन रावण दहन भव्यता के साथ संपन्न हुआ. समिति द्वारा मिलौनीगंज चौराहे पर 27 फ़ीट ऊंचा रावण का पुतला बनवाया गया था, भगवान राम और लक्ष्मण ने रावण पर तीर चलाकर उसका वध किया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई और ढोल नगाड़ों की धुन पर लोगों ने भगवान श्री राम के जयकारे लगाए.