भिंड: छात्रा से छेड़खानी पड़ी महंगी, धुनाई कर मनचलों को पहुंचाया थाने - thrashing goons in bhind
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13884887-631-13884887-1639296089657.jpg)
भिंड। जिले के वीरेंद्र नगर में दो मनचलों को एक छात्रा का पीछा करना और छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया. छात्रा के परिजन ने मनचलों की पहले तो जमकर धुनाई की और सबक सिखाया फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पिटाई का ये वीडियो मौके पर मौजूद लोगों द्वारा कैमरों में कैद कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक छात्रा शहर के कोचिंग हब महावीरगंज में ट्यूशन पढ़ने जाती थी, पिछले तीन दिन से दो मनचले बाइक से उसका पीछा कर परेशान कर रहे थे, पीड़ित छात्रा ने समझदारी दिखाते हुए अपने परिजन को यह बात बतायी, जिसके बाद उसका भाई और भाई के दोस्तों ने पता लगाने के लिए कोचिंग से निगरानी रखी, इस दौरान उन्होंने दो मनचलों को एक बाइक से उनकी बहन का पीछा करते पाया साथ ही दो जगह उसे परेशान करता देख नगर पालिका के पास उन्हें पकड़ लिया और फिर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी, बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी और मनचलों को पुलिस के हवाले कर दिया.
Last Updated : Dec 12, 2021, 4:57 PM IST