एडवोकेट्स ने नारेबाजी कर संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन, केचमेंट एरिया से दूर नया कोर्ट परिसर बनाने की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। शहर के पिपलियाहाना तालाब के पास बन रही नई कोर्ट इमारत का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है, पहले ही एक दिन की हड़ताल कर चुके वकीलों ने बुधवार को संभागायुक्त कार्यालय तक विरोध में रैली भी निकाली, इस दौरान नारेबाजी करते हुए वकील संभागायुक्त कार्यालय तक पहुंचे और आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इंदौर में अधिवक्ताओं की मांग है कि पिपलियाहाना तालाब बारिश में पूरी तरह से भर चुका है और एनजीटी के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए तालाब के केचमेंट एरिया में ही नई इमारत का निर्माण किया जा रहा है, जबकि निर्देश है कि तालाब के केचमेंट एरिया से 50 मीटर दूर से इमारत का निर्माण किया जाए. इस निर्माण की वजह से तालाब पूरी तरह से खत्म हो रहा है.