फिल्मी शोले के वीरू की तरह टावर पर चढ़ा युवक, बसंती को बुलाने की करता रहा मांग - छतरपुर में शराब के नशे में युवक का ड्रामा
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। चंदला में शोले फिल्म के वीरू की तरह शराब के नशे में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया, और बसंती को बुलाने की मांग करने लगा. इसके चिल्लाने की आवाज को सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. इसके बाद रहवासियों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. घंटो चले ड्रामे के बाद पुलिस ने बड़ी मशक्कत से युवक को सही सलामत नीचे उतारा. चंदला थाना प्रभारी अतुल दीक्षित ने बताया कि युवक नशेड़ी प्रवत्ति का है, और हमेशा नशे में रहता है. इससे पहले भी युवक इस तरह की हरकतें कर चुका है. इस बार युवक का किसी से पैसे का लेन देन था और इसी से नाराज होकर वह टावर पर चढ़ गया था. (Chhatarpur man climb on mobile tower)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST