गुवाहाटी एक्सप्रेस का एसी खराब होने से परेशान यात्रियों ने किया हंगामा - travellers protested when AC faulty
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। गुवाहाटी एक्सप्रेस के बी-3 कोच का एसी खराब हो जाने से शुक्रवार को इटारसी रेलवे जंक्शन पर यात्रियों हंगामा कर दिया. यात्रियों का कहना था कि एसी ठीक कराया जाए, अगर ठीक नहीं हो सकता तो दूसरा कोच लगाया जाए, ताकि उन्हें यात्रा में दिक्कत न हो. भीषण गर्मी के बेहाल यात्री लगभग आधे घंटे तक ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर रोके रखा. काफी देर बाद स्टेशन प्रबंधक की समझाइश के बाद ट्रेन रवाना हुई.