सिंगरौली पुलिस बनी मसीहा, पुल से बहे युवकों की बचाई जान - बाढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12715581-thumbnail-3x2-fjsjf.jpg)
सिंगरौली(Singrauli)। मध्यप्रदेश में कई इलाकों में भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं.उसी क्रम में सिंगरौली जिले में बधौरा पुलिस चौकी के पास नदी के पुल के ऊपर तीन चार फीट पानी ऊपर बह रहा है.इसके बावजूद भी लोग आवागमन बंद नहीं कर रहे हैं.मामला जिले के माड़ा थाना अंतर्गत बंधौरा पुलिस चौकी क्षेत्र का है जहां बधौरा चौकी के पास ही खोखरी नदी पुल पर करीब चार फिट ऊपर पानी बह रहा था.जिस पर चौकी की पुलिस द्वारा बेरीकेटिंग कर व्यवस्था की जा रही थी. उसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति बेरीकेटिंग को पार करते हुए बीच पुल में ही फंस गए. संतुलन बिगड़ने से दोनो बहने लगे.चौकी में पदस्थ पुलिसकर्मियों तत्काल ही बचाव कार्य के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर उप निरीक्षक एम खैरवार आरक्षक प्रवीण तिवारी ,रविनंदन तोमर और विनय दोहरे ने अपना कर्तव्य समझते हुए पानी में उतरे और उन दोनों व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया. मौके पर उक्त पुलिसकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर फंसे व्यक्तियों को बचाया गया मौजूद लोगों ने पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की है.