शिवपुरी की पिछोर तहसील में दिखे दुर्लभ प्रजाति के पीले मेंढक - शिवपुरी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12638733-thumbnail-3x2-fwkfj.jpg)
शिवपुरी(Shivpuri)। जिले की पिछोर नगर में स्थित मोती सागर तालाब में दुर्लभ प्रजाति के पीले रंग के मेंढकों का झुंड देखने को मिला है. बता दें अभी हाल ही में शिवपुरी जिले में पिछले तीन दिन से जोरदार बारिश हो रही है.जिसके बाद आज जब मोती सागर तालाब पर मेंढकों का झुंड लोगों ने देखा तो पूरे क्षेत्र में कौतूहल का माहौल बन गया. वहीं लोगों का कहना है कि यहां पीले रंग का मेंढक पहली बार दिख रहा हैं. नेशनल पार्क के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बताया कि प्रजनन काल में मेंढक मादा मेढ़क को आकर्षित करने के लिए पीले रंग को धारण कर लेती हैं. पीले रंग के मेंढक दुर्लभ जरूर हैं, लेकिन इस प्रकार से निकलने की यह घटना कई राज्यों में बारिश के दिनों में सामने आती रही हैं.