गणपति बप्पा के आगमन से बाजार गुलजार, विशेष तरह की मूर्तियां कर रहीं आकर्षित - बाजार गुलजार
🎬 Watch Now: Feature Video
झाबुआ। गणेश उत्सव को लेकर जहां पूरे देश में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है, वहीं झाबुआ में गणेश उत्सव की तैयारियां जोर शोर से चल रही है, पूरे शहर में उत्साह का माहौल है. बाजार में दुकानों पर रखी गणपति बप्पा की आकर्षक मूर्तियां हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. बड़े आयोजक बड़ौदा, अहमदाबाद और इंदौर से गणेशजी की प्रतिमाएं मंगा रहे हैं, वहीं शहर में महाराष्ट्र से आए कारीगरों की मूर्तियों की भी काफी डिमांड है. यहां विट्ठल महाराज, दगड़ु महाराज, घंटी गणेश, बाल गणेश, मूषक गणेश सहित कई तरह की आकर्षक प्रतिमाएं लोगों को खूब आकर्षित कर रही हैं.