चोरों के निशाने पर सरकारी अस्पताल, मोबाइल चोरी का CCTV फुटेज आया सामने - mobile theft
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12907468-thumbnail-3x2-shashi.jpg)
अशोकनगर। जिला अस्पताल में भर्ती मरीज के अटेंडर साडोरा निवासी रानू जैन का मोबाइल किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया था, जिसकी शिकायत करने के बाद जिला अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें चोर का वीडियो फुटेज साफ देखा जा सकता है कि उसने किस तरह मोबाइल चोरी किया, जिसके बाद अटेंडर ने इस पूरे मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस वीडियो के आधार पर चोर की तलाश कर रही है. मोबाइल चोरी का वीडियो सामने आने के बाद जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं. जबकि जिला अस्पताल में बतौर सुरक्षा के नाम पर 13 गार्ड तैनात हैं. इसके बावजूद भी अस्पताल में लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है, बता दें कि जिला अस्पताल में एसी, पंखे, ऑक्सीजन वायर भी चोरी हो चुके हैं.